असंतुलित होकर पलटा बाइक सवार
चितबड़ागांव( बलिया)। बलिया गाजीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे तेज रफ्तार से जा रहा एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर चितबड़ागांव बाजार से होते हुए मोहम्मदाबाद की ओर जा रहा था कि अचानक एक वृद्ध व्यक्ति को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। बताया जाता है कि बाइक सवार दिनेश वर्मा 23 वर्ष पुत्र सुदर्शन वर्मा निवासी कौशिकपुर मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर कुछ आवश्यक कार्य से चितबड़ागांव बाजार आया हुआ था जो वापस होकर घर जाते समय बलिया -मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर बरैया पोखरा के समीप गंभीर रूप से चोटिल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई । घायल युवक को गंभीर अवस्था में 108 से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments