Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस गावं में अजगर सर्प के दिखने से मची भगदड़



  


मनियर बलिया । मनियर बडा़गाव मार्ग  के लोहटा चट्टी के समीप  ग्राम सचिवालय के पास  शुक्रवार को राहगीरो ने अजगर सर्प के जैसा एक सार्प  को रेगते हुए देखा जिससे गावं मे भगदड़ मच गया  स्थानिय पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने बन विभाग के अधिकारी को सुचना दी  वन विभाग की पहुची फोर्स ने सर्प को पकड़कर बाहर निकाला तो वह रसल वाईपर सर्प निकला जिसको लेकर टीम चली गयी । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की लोहटा गावं के पास बने ग्राम सचिवालय के समीप  अजगर सर्प जैसा  सर्प को रेगते हुए गावं वालो ने देखा  जिससे  भगदड़ कि स्थिती उत्पन्न हो गयी लोगो ने इसकी सुचना इलकाई पुलिस को दी  इसी बीच रेगते हुए सर्प पोखरे के भीटा के बील में  घुस गया  ।जिससे गांव को और सिरदर्द हो गया पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियो को सुचना दी मौके पर  वन विभाग के दरोगा सुरेन्दर यादव के नेतृत्व मे पहुचे  कर्मचारियो ने जेसीबी मशीन मगांकर कर बील में घुसे सर्प को खोदकर बाहर  निकाला बताया जाता है कि  वन विभाग के भीम सिह व विक्रम सिह ने अपने साथियो के सहयोग से सर्प को पकडा़ व  साथ लेकर चले गये  तब ग्रामीणो ने राहत की सांस ली । इस मौके पर एस आई  राजीव कुमार पाण्डेय सहित मनियर  पुलिस मौजुद रही ।इस सम्बन्ध मे पुछे जाने पर वन विभाग के दरोगा सुरेन्द्र यादव ने बताया कि  सुचना पर अपनी टीम के साथ गये बील मे घुसे सर्प को जेसीबी से खोदकर बाहर  निकाला गया तो वह जगंली रसल वाईपर  सर्प था जो वर्षात के समय मे कहीं से आगया था ।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments