Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डॉ० अमित सिंह बने शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य


 



दुबहर । शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा के प्राचार्य का कार्यभार सोमवार के दिन अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अमित कुमार सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश के परिपालन में कार्यभार संभाल लिया । महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है  अमित कुमार सिंह महाविद्यालय में 29 जून 2018 से कार्यरत है प्राचार्य का कार्यभार संभालने के बाद उन्होने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे को माल्यार्पण कर नमन किया  । कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे के चिंतन वह चरित्र के अनुरूप शिक्षण कार्य को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करूंगा शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में कार्य करूंगा  । 22 मार्च से शुरू होने वाले विश्वविद्यालय की परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराई जाएगी । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की दिशा में उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा । बताया कि हमारे यहां वर्तमान में राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दोनों पालियों में संपन्न हो रही हैं । यह परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेगी , इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ इसरार खा डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे राजेश्वर कुमार डॉ धनंजय सिंह डॉक्टर रजनी कांत तिवारी डॉक्टर चंडी प्रसाद डॉक्टर हसीन अहमद डॉक्टर रोहित गुप्ता डॉक्टर दीपक कुमार झा आदि लोग रहे ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments