Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में मात्र तीन किसानों से 116 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद


 

रेवती (बलिया):स्थानीय विपणन कार्यालय स्थित क्रय केंद्र पर 10 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू हो चुकी है। अब तक मात्र तीन किसानों से 116  क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। विपणन प्रभारी अमित वर्मा ने बताया कि 21.25 रूपए प्रति किलो गेहूं का सरकारी खरीद का रेट है। बाजार में 20  से लेकर 20.50 रूपए का रेट मिलने पर किसान दुकानदारों को उनके हाथों बेच दे रहे हैं। बड़े व्यापारी सीधे खेत से ही अपने निजी साधन ले जाकर खरीद कर ले रहे हैं। अभी गेंहू कटाई का कार्य भी चल रहा है। धीरे धीरे किसान खरीद केंद्र पर आ रहें हैं।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments