Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 13 मई को आएंगे परिणाम

 




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा रविवार को हो गयी है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण में मतदान 11 मई को होगा। 13 मई को मतगणना होगी।


उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। जबकि दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जाएंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी।





डेस्क 

No comments