Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सत्यम पांडेय ने हाई स्कूल में 96.33% तथा अमृता तिवारी ने इन्टर में 92%अंक लाकर क्षेत्र को किया गौरवान्वित




रेवती( बलिया):संत विश्वनाथ दास बालिका उ. मा. विद्यालय पचरुखा में पढ़ने वाले हाई स्कूल के छात्र रेवती कस्बा निवासी सत्यम पाण्डेय द्वारा 10 वीं में 96.33% अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान लाने पर परिजन मंगलवार के दिन खुशी से झूम उठे।

पिता अखिलेश पाण्डेय व माता सुमन पाण्डेय ने होनहार बेटे को मिष्ठान खिलाया। सत्यम ने बताया कि बड़े होकर सिविल सेवा में जाने की तमन्ना है। उसने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई के साथ कोचिंग भी करता था। दो भाईयों में सबसे बड़ा सत्यम पांडेय है। उससे छोटा शुभम कक्षा 8 में पढ़ता है। पिता मोहनिया जिला कैमुर बिहार में प्राईवेट जॉब करतें हैं। सत्यम पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजन को बताया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अभिलाषा ने बालक की सफलता पर शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सहतवार थाना क्षेत्र के तिलक तिवारी के हाता - बिनहा ग्रामवासी ददन तिवारी की पुत्री अमृता तिवारी ने इन्टर में 92% अंक लाकर जनपद में छठवा स्थान अर्जित किया है। अमृता ने बताया कि वह आगे चलकर एनडीए करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव मिश्र ने छात्रा के उसकी सफलता पर शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments