Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले में चौथा व नौवां स्थान प्राप्त कर बच्चों ने गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज का लहराया परचम


 


विद्यालय परिवार नें सभी सफल छात्र छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित


सिकन्दरपुर (बलिया)। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड का हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं नें अपनी सफलता के साथ साथ जनपद में भी विद्यालय का परचम लहराया हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत बच्चों व अभिभावकों के बीच बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल था। हाई स्कूल में सक्षम राय ने 94.66% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जागृति मौर्या ने 92.66% अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर और गुलाबसा खातून ने 90.7% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार इंटरमीडिएट में निशा वर्मा ने 92.6% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस तरह सक्षम राय ने जिले मे नौवां स्थान व निशा वर्मा ने जिले मे चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। आपको बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने भी सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए छात्र छात्राओं को भविष्य में और अच्छे अंक अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह विद्यालय अपने शिक्षा पद्धति के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उभारता है, जिसके कारण बच्चे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई भी दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात विद्यालय के प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर बच्चों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम सिर्फ शिक्षा व किताबी ज्ञान का परिणाम नहीं हैं। यह बच्चों के नैतिक, बौधिक व शिक्षा के प्रति अनुशासन का परिणाम हैं, जिससे बच्चों का विद्यालय में सर्वागीण विकास होता है तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना बच्चे भय मुक्त होकर कर सकते हैं। सदैव ऐसा ही वातावरण बच्चों को इस विद्यालय में दिया जाता है। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देतें हुए उन्हें अगली कक्षा के लिए शुभकामनाएं देतें हुए अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


रिपोर्ट एस.के.शर्मा

No comments