Breaking News

Akhand Bharat

क्षेत्रिय विधायक ने एचडीएफसी बैंक के शाखा का उद्घाटन किया




मनियर बलिया।मनियर इण्टर कालेज के समीप एचडीएफसी बैंक के ब्रांच का उद्घाटन बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर किया एवं  दीप प्रज्वलित कर  किया। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि लम्बे समय के प्रतीक्षा के बाद  इस बैक का खुलना क्षेत्र के लोगो के लिए काफी सुविधाएं  प्रदान करने मे सहायक होगी बैक के कमी के चलते यहां के बैंको में बराबर भीड़ रहती थी जिससे उपभोक्ताओ को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था यह बैंक खुलने से क्षेत्र वासियो को राहत जरूर मिलेगी ।वहीं   एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड अजय गुप्ता ने कहा कि इस बैंक की खूबी है कि जो सुविधा मेट्रो सिटी में मिलेगी वही सुविधा मनियर ब्रांच में भी मिलेगी। किसी भी ब्रांच का कस्टमर हो इस ब्रांच से सभी सुविधाएं ले सकता है। लोन की भी सुविधा ले सकता है। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के मनियर ब्रांच मैनेजर अमित श्रीवास्तव ,सिकंदरपुर के ब्रांच मैनेजर अतुल कुमार राय, क्लस्टर हेड काजी रहमान ,आशीष चंद्र ,सुशील राम, अजीत सिंह ,देवदीप सानमाल ,सिद्धार्थ सिंह, ऐश्वर्य सिंह, नितिन केशवानी के अतिरिक्त मनियर एसएचओ प्रवीण सिंह, मनियर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, भाजपा जिला मंत्री रामजी सिंह ,प्रधान राजेश सिंह ,सतीश सिंह, योगेंद्र सिंह ,लड्डु पाठक , शारदानंद साहनी ,डॉ विजय प्रकाश गुप्ता, सुभाष शर्मा देवेंद्र वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments