Breaking News

Akhand Bharat

प्रबंधक के पिता के निधन पर शोक



रेवती (बलिया):नगर के वार्ड नं 14 निवासी व साई पब्लिक स्कूल रेवती के प्रबंधक रामप्रवेश पांडेय के 90 वर्षीय पिता सर्वदेव पांडेय का बुधवार को दिन में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक की लहर छा गई। 

स्व. पांडेय जी कुछ दिनों से बीमार थे। समाजसेवी कनक पांडेय, अभिज्ञान तिवारी, 

राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह "मांडलू", अमित पाण्डेय "पप्पू", महेश तिवारी, बबलू पांडेय, महावीर तिवारी, ओंकारनाथ ओझा ,भोला ओझा आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments