Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेड क्रॉस बलिया ने कायम की मानवता की मिसाल



बलिया:आज दिनांक 12/04/23 दिन बुधवार को सिकंदरपुर तहसील के मुहल्ला मिल्की (वार्ड नं-10) स्थित राजभर बस्ती में रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया। 

बताते चलें कि  दिनांक - 09/04/23 को कतिपय कारणों से भीषण आग लगने से 06 परिवारों क्रमशः धितठू राजभर पुत्र सरजू राजभर, पप्पू राजभर पुत्र मिट्ठू राजभर, कैलाश राजभर पुत्र सरजू राजभर, मुन्नी देवी पत्नी स्व हृदय राजभर, रामजी राजभर पुत्र मिट्ठू राजभर व सुदामा पुत्र कैलाश सभी परिवारों का घर गृहस्थी का सामान जल गया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डाॅ आनंद कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सिकंदरपुर श्रवण राठौर के द्वारा अग्निपीड़ितों को रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें प्रति परिवार किचेन सेट, तिरपाल, हाइजिन कीट, काटन कंबल (दो), धोती (दो), टी-शर्ट (दो), बाल्टी सेट इत्यादि दिया गया।

इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक श्री अनुपम सिंह ने  योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी।

तहसीलदार श्री राठौर ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस टीम लगातार जरुरतमंदों की सहायता में सदैव तत्पर रहती है। चाहे वो ठंढ़ राहत की बात हो या बाढ़ राहत की या फिर अग्निपीड़ितों की सहायता हो इसके लिए मैं पूरी टीम को सहृदय  धन्यवाद देता हूं।

  इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, नंदिनी सिंह क्षेत्रीय लेखपाल विनय यादव, आर. के पवन पाण्डेय, सोनु कुमार गुप्ता, उमाशंकर राजभर, संजय जायसवाल  एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments