Breaking News

Akhand Bharat

जाने कहां शार्ट सर्किट से लगी आग में सब कुछ स्वाहा



 


मनियर बलिया । क्षेत्र के बडा़गावं मे सोमवार की देर शाम शार्ट सर्किट से  दीपक चौहान पुत्र स्वर्गीय चन्द्रदीप चौहान के घर मे लगी आग मे नगदी सहित सारा समान जलकर राख हो गया । मिलीजानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी दीपक चौहान के घर मे विधुत के फाल्ट से आग लग गयी हो घर की महिलाओ ने हल्ला मचाने पर आस पास के लोग जुटे तबतक इनवेटर  बैटरी , कुलर ,पंखा, टीवी, स्टेपलाईजर व  घर मे रखा तीस हजार रु० सहित सारा समान जलकर राख हो गया सुचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जाँच पड़ताल की ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments