Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

" सो सब तव प्रताप रघुराई" साहस,शौर्य और समर्पण के प्रतीक हैं हनुमान जी : पं० परमहंस जी



 


रतसर (बलिया):क्षेत्र के प्रतिष्ठित हनुमान मन्दिर जनऊपुर में रामभक्त पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव वृहस्पतिवार को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। मंदिर में जन्मोत्सव आरती के बाद पूजा अर्चना का क्रम शुरू हुआ। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की व भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। साथ ही मंदिर पर भजन-कीर्तन, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। वहीं शाम को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला। पं०राकेश पाण्डेय एवं पुजारी उमेश पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। दोपहर बाद प्रवचन में पं० परमहंस पाण्डेय ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आधुनिक समय के सबसे जागृत, सिद्ध,चमत्कार घटित करने वाले एवं अपने भक्तों के दुःखों को हरने वाले भगवान हनुमान हैं, उनका चरित्र अतुलित पराक्रम,ज्ञान और शक्ति के बाद भी अहंकार से विहीन था। सबसे बड़ी बात यह है कि असंभव लगने वाले कार्यों में भी जब हनुमान जी ने विजय प्राप्त की तब भी उन्होंने प्रत्येक सफलता का श्रेय " सो सब तव प्रताप रघुराई" कहकर अपने स्वामी को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर प्रेमचन्द पाण्डेय,कुबेर नाथ,श्री निवास पाण्डेय,ओम प्रकाश पाण्डेय,मानिक चन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments