पीसीएस परीक्षा-2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पीसीएस परीक्षा-2023 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट समय से अपने सेंटर पर पहुंच जाएंगे। प्रवेश द्वार पर चेकिंग की व्यवस्था होगी। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले ही कमरे में प्रवेश दिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाने पाए। यह परीक्षा जनपद में पहली बार हो रही है अतः बहुत ही सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। जिन कमरों में परीक्षा होगी उसमें घड़ी अवश्य लगाएं क्योंकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति अभ्यर्थियों को नहीं है। साथी अभ्यर्थियों को यह भी बता दें कि केवल काले बाल पेन का ही प्रयोग परीक्षा के दौरान किया जाना है।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी कहा कि प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की जांच करने के लिए पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए स्कूल के स्टाफ के अलावा महिला पुलिस भी रहेगी। कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर कक्षाओं में न जाने पाए । प्रश्न पत्र को अपने सेफ कस्टडी में रखें। प्रश्न पत्र तभी खोला जाए जब उसका समय हो। कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर परीक्षा के दौरान दबाव डालता है तो उसकी सूचना गोपनीय रूप से पुलिस विभाग को दे।लोकल थाने का नंबर अपने पास रखें। ट्रैफिक को उस दिन खाली रखा जाएगा। सुरक्षा के लिए से पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी ।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments