Breaking News

Akhand Bharat

बैंक के बड़े बकायेदार की कुर्की


 


बलिया सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक आजमगढ़ के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक के प्रयास  से आज दिनांक 02/05/2023 को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि o बलिया के बड़े बकायेदार श्री चन्द्रीका व राजनाथ पुत्र हीरा, निवासी- तिवारी बरहता, विकास खंड- दुबहड़ का कुल बकाया 6,96,000 की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की पुलिस बल के सहयोग से करने के उपरांत धनराशि की वसूली करते हुए खाता बंद किया गया।।


रिपोर्ट - बलिया डेस्क

No comments