Breaking News

Akhand Bharat

तफरीह समर कैम्प में बच्चों ने की मस्ती



 

गड़वार(बलिया):कस्बा स्थित द होराइजन स्कूल में तीन दिवसीय तफरीह समर कैम्प का शानदार आगाज हुआ। समर कैम्प में कराटे, डान्स, क्रिकेट, कबड्डी, कुकिंग, मोल्डिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, रस्सा कस्सी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि का आयोजन किया गया है।समर कैम्प में पढ़ाई को भूल कर सब बच्चों ने मौज मस्ती किया। प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कहा की साल भर बच्चे पढ़ाई करते हैं समर कैम्प के ये तीन दिन बच्चे अपनी पढ़ाई को भूल कर मस्ती करते हैं,विद्यालय की यह सोच है की बच्चों में अलग अलग एक्टिविटी कराया जाय जिससे बच्चों का विकास होगा।इस मौके पर एक्टिविटी टीचर्स  कृष्णमोहन यादव, एल बी रावत, अभिषेक तिवारी, कुकिंग में बुसरा जुबिन, रूपा सिंह, मोल्डिंग में पूजा यादव, डांस राहुल, अमान, आकांक्षा पाण्डेय आदि बच्चों को विभिन्न तरीकों से सिखाने का कार्य कर रहें हैं।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments