बलिया में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के तिराहीपुर मार्ग स्थित कटहुरा गांव के राजभर बस्ती के समीप बुधवार की सायं लगभग 6 बजे दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पति की मौत हो गई वही पत्नी के साथ साथ दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा चिकित्सको ने एक को मृत घोषित कर दिया दोनो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मुड़ेरा निवासी ब्रम्हदेव सिंह (60) अपनी पत्नी सुशीला सिंह (57) के साथ बाइक से रसड़ा से बाजार करके घर जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों के रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने ब्रम्हदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि सुशीला सिंह एवम दूसरा 25 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में नाम बता पाने में असमर्थ था इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments