Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसएसबी ने स्कूल में लगाई शहीद की तस्वीर




 




दुबहर बलिया। क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के परिसर में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के 22 वी वाहिनी महाराजगंज कमांडेंट श्री ललित प्रसाद उपाध्याय के निर्देश पर क्षेत्र के किशुनीपुर निवासी शहीद अमित तिवारी का फोटो स्थानीय राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में  लगाया गया।

सशस्त्र सीमा बल के कांस्टेबल जीडी तेज नारायण ने बताया कि देश की सुरक्षा के लिए मर मिटने वाले शहीदों से प्रेरणा  लेकर विद्यार्थी, अध्यापक और ग्रामीणों में विकास हो इसके लिए मुहिम चलाई गई है। पुलिस द्वारा जिस स्कूल में शहीद अमित तिवारी ने शिक्षा प्राप्त की उसी विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों, अध्यापकों और परिजनों की मौजूदगी में फोटो लगाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस विद्यालय में 1997 से लेकर 2001 तक अमित ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की थी। अमित कुशाग्र बुद्धि का और बहुत ही विनम्र बालक था जो इस विद्यालय तथा सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर शहीद अमित तिवारी के पिता शोकरण तिवारी, अन्नपूर्णा नंद तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे, गोवर्धन पांडे, हृदयानंद मिश्रा, आदित्य नारायण पांडे, नंद लाल यादव, अभय नारायण सिंह, नरेंद्र यादव, दयानंद सिंह, आसिफ अली अंसारी, सत्य प्रकाश ओझा, अजीत यादव, प्रबुद्ध प्रज्ञा सील आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments