Breaking News

Akhand Bharat

साइबर ठगों ने लाईनमैन के खाते से बीस हजार रुपए उड़ाए



 

मनियर बलिया।  साईबर ठगो ने सोमवार को लाईनमैन के खाते से बीस हजार रूपया उडा़ये जानकारी होने पर पिडि़त  ने सम्बन्धित अधिकारी से की । मिली जानकारी के अनुसार  क्षेत्र के मनियर कस्बे के  पूरब टोला निवासी मंजीत वर्मा पुत्र दधिबल वर्मा के अनुसार अपना मोबाइल घर पर चार्ज में लगा कर क्षेत्र में विद्युत मरम्मत के कार्य में गया हुआ था। इसी बीच अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया लाईन मैन कि पत्नि ने फोन रिसिव किया  ठगो ने कहा कि  आपके अकाउंट में बीस हजार रुपए भेज दिया गया है। उसके बाद कॉल करने वाले ने कुछ प्रक्रिया करने के लिए कहा जो प्रक्रिया मंजीत वर्मा की पत्नी ने कर दिया ।कुछ देर बाद मंजीत वर्मा जब घर वापस आया तो मोबाइल फोन पे की हिस्ट्री देखा तो उसके  अकाउंट से बीस हजार रुपए कट गए थे । फिर दुबार उसी नंबर से कॉल आया कि पांच हजार रुपए आपके अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन इस बार मंजीत वर्मा के परिवार ने कोई प्रति उत्तर नहीं दिया तथा मगंलवार को  तुरंत इसकी शिकायत भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से की।उसके बाद ऑनलाइन शिकायत संबंधित अधिकारियों से किया। ठगी से आहात लाईनमैन का परिवार सकते में है ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments