प्रसुता की शिकायत पर जाँच करने पहुचे एडिसनल सीएओ मनियर एस के गुप्ता
मनियर बलिया । प्रसूता महिला की शिकायत पर बुधवार को जांच करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ एस के गुप्ता शिकायतकर्ता के आने से पहले चले गए जिससे चर्चा का विषय रहा । वहीं शिकायतकर्ता कस्बा के वार्ड न० 12 निवासी सीमा देवी पत्नी लल्लन राजभर ने आरोप लगाया था कि विगत 21 अप्रैल 2023 की रात को मेरा एक बच्चा हुआ था। जो मरा पैदा हुआ था। मै अपना रूटीन जांच कराया था जिसमे सब कुछ ठीक ठाक बताया गया था मुझसे पानी चढ़ाने के नाम पर धन उगाही कि गया था। जिसका वीडियो भी मेरे पास है। और मैंने इसकी शिकायत भी की थी। जिसके बाद जांच करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ एसके गुप्ता मुझसे बिना बात किए ही चले गए। और जब मैं अस्पताल पर आई तो मुझसे प्रसव केंद्र में एएनएम द्वारा बुलाया गया और कहां गया कि क्यों शिकायत की हो हम लोग हमेशा काम आएंगे। मैं फिर संबंधित अधिकारियों से जांच की मांग करती हूं। वही एडिशनल सीएमओ ने कहा कि शिकायतकर्ता की जांच पर हम यहां जांच करने आए थे। और जांच किए और शिकायतकर्ता से सबूत जुटाने को भी कहा। सभासद अमित कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन इस अस्पताल पर ऐसी घटना होती रहती हैं। डॉक्टर नदारद रहते हैं। हम कल इलाज कराने के लिए आए थे। लेकिन कोई डॉक्टर या नहीं मिला। हम प्राइवेट डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराया और यहां पर प्रसव केंद्र में पैसे की वसूली हो रही है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। और सीएमओ ने जांच का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई भी नहीं हुई। चिकित्सा प्रभारी है वह कभी ओपीडी में नहीं बैठते हैं। सभासद ने सीएमओ से कारवाई करने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि प्रसूता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ शिकायतकर्ता की जगह दूसरी महिला से बयान लेकर वापस लौटे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments