Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महुआ के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव


 

हल्दी। थाना क्षेत्र के परसिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में स्थित महुआ के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर लटकने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी सोनू यादव 20 वर्ष स्व. मुन्ना यादव का शव रविवार की सुबह गांव के उत्तर स्थित एक महुआ के पेड़ पर लटकते हुए पाया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में तरह - तरह की चर्चाएं हो रही है।  सोनू तीन भाइयों में मझला था, अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।बड़ा भाई हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है उसकी शादी करीब छह माह पूर्व हुई थी पत्नी मायके में थी। जबकि छोटा भाई विशाल, मां के साथ गांव पर रहता है। सोनू केरल में रह कर प्राइवेट नौकरी करता था वह 10 दिन पहले ही गांव आया था। रविवार को ही पुनः केरल जाने का टिकट भी था। लेकिन केरल न जाकर किन परिस्थितियों में आत्महत्या कर लिया यह समझ से परे है। ग्रामीणों की मानें तो देर शाम वह अपना मोबाइल पटक कर फोड़ा था। हालांकि पुलिस मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक का छोटा भाई थाने में इत्तेफाकिया तहरीर दिया है। लेकिन शव जमीन से 20-25 फिट ऊपर होना, हवाई चप्पल बूरी तरह घिस जाना, गर्मी का दिन होने के बाद भी देर रात फूल पाइंट में शव मिलना।कई आशंकाओं को जन्म दे रही है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments