Breaking News

Akhand Bharat

पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी व विधायक केतकी सिंह, उमाशंकर सिंह आदि दिग्गजों के आने चुनाव हुआ हाईटेक



रेवती ( बलिया):मतदान की तिथि को देखते हुए नगर पंचायत रेवती में चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर पहुंच गया है। इस बार अध्यक्ष पद हेतू नगर में कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 23393 मतदाताओं में 12209 पुरुष व 11184 महिला मतदाता 11 मई को अपने पसंदीदा चेयरमैन का मतदान के द्वारा चुनाव करेंगे। पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी, विधायक केतकी सिंह व उमाशंकर सिंह आदि दिग्गजों के आने से रेवती का चुनाव हाईटेक हो गया है। रविवार को पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने सपा प्रत्याशी अमित पांडेय पप्पू के समर्थन में फौजी महाबीर तिवारी, लड्डू केशरी आदि कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के साथ दमखम का प्रदर्शन किया। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बीते शनिवार को बसपा प्रत्याशी सुभाष साहनी के पक्ष में रोड शो के द्वारा लोगों से समर्थन की अपील की। विधायक केतकी सिंह लगातार तीसरे दिन नगर में डेरा डाल कर विभिन्न वार्डों में अलग अलग वर्ग के लोगों की बैठक कर भाजपा प्रत्याशी अभिज्ञान तिवारी को नगर के विकास हेतू आशीर्वाद व समर्थन की अपील कर रही है। उधर निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय भी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए जीतोड़ प्रयास में लगीं हैं। निर्दल प्रत्याशी मांडलू सिंह, कुसुम पांडेय , महेश तिवारी के साथ आप प्रत्याशी उधारी राजभर भी जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।


रिपोर्ट पुनीत केशरी


No comments