आग लगने से 11 परिवार आये खुले आसमान के नीचे
हल्दी। थाना क्षेत्र के चैनछपरा गांव में सोमवार की अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे करीब 12 रिहायशी झोपड़ियों में रखे नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ग्राम पंचायत बजरहां के पुरवा चैनछपरा गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें जानकी देवी,ददन,विजय कुमार,प्रेम कुमारी,देवान्ती देवी, मुनियां देवी, नीलम देवी,लक्ष्मण जी,मान्ती देवी, बबीता, सुनीता देवी की झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान अनाज, बक्सा चौकी, चारपाई,पलंग, जेवरात नगदी समेत जल कर राख हो गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments