Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकास खण्ड मुरली छपरा में 19 जून को एक दिवसीय लगेगा रोजगार मेला


 

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायत कोडहरा नौबरार (जयप्रकाशनगर) विकास खण्ड मुरली छपरा में 21 जून को मा०मुख्यमंत्री जी उ०प्र० का सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी बैठक की कार्यवृत्त के अनुपालन में 19 जून को विकास खण्ड-मुरली छपरा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमे तीन कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है। जी०फोर0एस सिक्योरिटी सल्युसन नई दिल्ली। ( कार्य क्षेत्र-सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश) पद-सिक्योरिटी गार्ड लम्बाई- 170 से०मी०, उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता- 10वी पास। हेम राज इण्टरप्राइजेज(जय भारत मारूति) अहमदाबाद, गुजरात । पद-मशीन आपरेटर, योग्यता- 10 वी,12 वी, एवं आई०टी०आई० पास उम्र 18 से 35 वर्ष। गीगा कार्पसोल (इनयन्त्रा टेक्नोलाजी प्रा०लि०) पूर्णे, महाराष्ट।पद- ट्रेनी, मशीन आपरेटर, क्वालिटी चेकर, योग्यता- 10वी,12वी, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments