Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

औद्योगिक संगठन यूआरसी पोर्टल पर कराएं पंजीकरण




बलिया। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया ने बताया है कि जनपद के समस्त विभागों, जी०एस०टी०, प्रदूषण, मण्डी परिषद, खाद्य प्रसंस्करण, कारखाना अधिनियम के दायरे में आने वाले समस्त औद्योगिक संगठनों / उद्यमी को सूचित किया जाता है कि अपनी औद्योगिक इकाई का यू०आर०सी० पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। यह पंजीयन किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है। उद्यमी दुर्घटना वीमा योजनान्तर्गत सुक्ष्म इकाई कर्ता को 5 लाख रूपये तक की बीमा सहायता देने की व्यवस्था है। विभाग द्वारा संचालित सभी लाभार्थी परक योजनायें यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति / जनजाति सब ट्राईबल प्लान योजना एवं अन्य पिछडा वर्ग प्रशिक्षण योजना आदि में लाभार्थियों को वरियता दी जायगी। ऐसे सभी उद्यमी जो अन्य विभागों में पंजीकृत है, या पहले से उद्योग विभाग में पंजीकृत हैं ये भी सभी उद्यमी दुबारा अपना पंजीयन यू०आर०सी० पोर्टल पर करा लें।


उन्होंने बताया कि विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया में सम्पर्क किया जा सकता है।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments