Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंत्री ने लगाई फटकार तो एक्शन में आया नपा प्रशासन




कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड करने के भेजे नोटिस


पांच जुलाई तक पूरा करना है 284 मीटर नाला निर्माण का कार्य


बलिया। नगर के एनसीसी तिराहा से पार्क इन होटल तक दोनों पटरी पर हो रहे नाला निर्माण में गड़बड़ी मिलने के बाद परिवहन मंत्री के कड़े रुख को देख नगरपालिका परिषद भी एक्शन मोड में आ गया है। मामले में मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के बाद नगरपालिका परिषद ने भी संबंधित कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी किया है। नपा प्रशासन ने छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन को पत्र जारी कर कहा है कि यदि अंतिम तिथि पांच जुलाई तक बाकी बचे 284 मीटर नाले का कार्य पूरा नहीं होता है तो उसके अनुबंध की समस्त जमानत राशि को जब्त कर निविदा को निरस्त कराने के साथ ही फर्म को काली सूची में डाल दिया जाएगा। ऐसे में नपा प्रशासन के सख्त रुख से हड़कंप की स्थिति है। 


गौरतलब है कि मामले में 22 जून को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी के निरीक्षण में मौके पर पाया गया कि कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। मौके पर टेंडर होने के चार वर्ष बाद भी मामूली कार्य होना ही पाया गया। इससे तय हुआ कि निश्चित समय सीमा में कार्य पूरा करना असंभव है। अभी तक मात्र 157 मीटर की लंबाई में कार्य हुआ है। जबकि 283.40 मीटर का काम पांच जुलाई तक पूरा करना है। ऐसे में प्रतिदिन 25 से 30 मीटर का कार्य करने पर ही यह कार्य तय समय पर होगा। मामले में नगर पालिका परिषद ने प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी है। ऐसे में नपा ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर इसकी प्रति परिवहन मंत्री, जिलाधिकारी व ईओ तथा अन्य अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। इसी माममें में परिवहन मंत्री ने संबंधित जेई पर भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।




By Dhiraj Singh

No comments