Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीजे पर गाने को लेकर घराती,बराती भिड़े,एक दर्जन घायल




रतसर(बलिया) शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर शनिवार रात घराती और बराती भिड़ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। नरही थाना क्षेत्र के मझरियां,कोट अंजोरपुर गांव से मुनीब यादव के बेटे आलोक यादव की बारात गड़वार थाना क्षेत्र के पृथ्वीबांध निवासी गोरख नाथ यादव के घर शनिवार की रात पहुंची थी। द्वारचार के समय डीजे पर घराती और बराती नाच रहे थे। भोजपुरी गाने बजाने को लेकर घराती व बराती आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में बराती पक्ष के विनोद यादव,अजय यादव,आशीष यादव, कृष्णा यादव,पंकज यादव हो गए। जब कि घराती पक्ष के जयमंगल यादव, चन्दन यादव,प्रियांशु यादव,विशाल यादव,सत्य प्रकाश यादव एवं अंकित यादव घायल हुए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने नरही थाना क्षेत्र के कोट अंजोरपुर निवासी विनोद यादव (36)पुत्र नंद किशोर यादव की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट से बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने विवाद शांत कराया और पुलिस की देखरेख में शादी संपन्न हुई। गड़वार थाना प्रभारी आर.के.सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नही मिली है। दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ गया है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments