ब्रेकिंग न्यूज : बाइक सवार बदमाशों ने मारी युवक को गोली
*भीमपुरा थाना के सिकंदरापुर टिकुलिया गांव के पास घटना को दिया अंजाम*
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरापुर टिकुलिया गाँव के पास रविवार की देर रात टिकुलिया निवासी संजय यादव (25) को बाइक सवार नकाबपोश बादमाशों ने गोली मार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर गोली मारकर बदमाश फरार हो गये। सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा समेत भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने घायल के दोस्त संदेश के तहरीर पर दो लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरापुर टिकुलिया निवासी संजय यादव पुत्र हीरा यादव अपने गांव के ही संदेश यादव के साथ कसेसर बाजार से बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव पहुँचा की पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से संजय पर गोली चला दी। गोली संजय के पीठ में जा लगी। ग्रामीणों की मानें तो दो बार गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली लगने के बाद संदेश सड़क पर मौजूद ग्रामीणों को सूचना देते हुए संजय को बाइक से इलाज के लिए मऊ लेकर चला गया। संदेश ने बताया कि संजय को एक गोली पीठ में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा मुहम्मद फहीम और थानाध्यक्ष भीमपुरा मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने घायल के दोस्त संदेश यादव के तहरीर पर नीतीश यादव एवं राजू सिंह के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
By Dhiraj Singh
No comments