युवक का छतिग्रस्त शव मिलने से सनसनी
बलिया : क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने ईट भट्ठा से लगभग 400 मीटर पूरब एक खेत मे युवक का क्षत - विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई।
खेत में घास काटने गई महिलाओं ने शव को देखा तो शोर मचाया कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । जो शव देखने के बाद इसकी सूचना ललित सिंह उर्फ सुलकी सिंह के माध्यम से थाने में भेजवाया । मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि मृतक की उम्र 30, 35 साल रही होगी कमर से ऊपर का पूरा हिस्सा जंगली जानवर नोच कर खा गए हैं । कमर के नीचे ब्लू कलर का जूता व बैंगनी रंग का मौजा किन परिस्थितियों में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
By Dhiraj Singh


No comments