बहादुरपुर कारी में आशा देवी कांवेन्ट स्कूल का हुआ शुभारंभ
रतसर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र गड़वार के रतसर- नगरा रोड स्थित बहादुरपुर कारी गांव में मंगलवार को आशा देवी कान्वेंट स्कूल का विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन राम किशोर राजभर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो रहा है। कहा कि एजुकेशनल इन्वेस्टमेंट का लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है। इस तरह के पिछड़े इलाके में पब्लिक स्कूल खोलना क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है। यहां के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। विद्यालय के प्रबन्धक सौरभ कुमार ने बताया कि सबको शिक्षा मिलनी चाहिए। हर व्यक्ति का अधिकार है। इस तरह के पिछड़े इलाके में स्कूल खुलने से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहेगा। साथ ही गरीब बच्चों को विशेष साहुलियत विद्यालय के द्वार दी जाएगी। बताया कि इस स्कूल के माध्यम से जिले और इलाके के बच्चों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होगा। और यहां पढ़ाई से संबन्धित हर तरह की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर लक्ष्मण गुप्ता, राज किशोर, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments