Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य स्तरीय मेरिट व जनपद स्तरीय मेरिट में चयनित छात्र/छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित



 


*प्रदेश स्तरीय मेरिट में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व एक-एक लाख का चेक, जनपद स्तरीय मेरिट में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व 21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर किया गया सम्मानित।* 

 

बलिया। 14 जून/प्रतिभा सम्मान समारोह के अन्तर्गत प्रदेश स्तरीय मेरिट में चयनित यू0पी0 बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड के  मेधावी  छात्र/छात्राओं को मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ में प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व एक-एक लाख रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उसी क्रम में विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार थे। मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर लखनऊ से  सम्बोधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल0ई0 स्क्रीन के माध्यम से देखा गया।   

 प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत राज्य स्तरीय मेरिट में चयनित यू0पी0 बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मेधावी 10 छात्र/छात्राओं को  प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व एक-एक लाख रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जनपद स्तरीय मेरिट में प्रथम ग्यारह स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं (राज्य मेरिट में आये जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं को छोड़कर) को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व 21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।  जिनमें हाईस्कूल  के सत्यम पांडे, दीपक पाठक, रघुबीर, सुमित कुमार सहित 11 छात्रों को सम्मानित किया गया इसी प्रकार इंटरमीडिएट के अंजली, अंकित वर्मा, मोहनी गोंड सहित 10 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मेरिट में आये हुए छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों/शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों को मेरिट लिस्ट में आने के लिये बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि अभी आगे और लम्बी यात्रा तय करनी है। सभी छात्र अपने लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, उसके लिये कड़ी मेहनत करें। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त गतिविधियाॅ भी संचालित भी करते रहें। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अपनी इस उपलब्धि को हर स्तर पर बनाये रखने की कोशिश करें। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments