Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आपका जमा पैसा वापस नहीं हो रहा तो इस पोर्टल पर करें शिकायत


 


बलियाः उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के सफल क्रियान्वयन के लिए वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय स्तर पर पोर्टल http://insfinanceup.upsdc.gov.in की स्थापना की गयी है। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके माध्यम से प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अधिष्ठान (व्यक्ति/भवन निर्माणकर्ता/भू सम्पदा कम्पनियां/अन्य कम्पनियां या समितियां) जमा लेकर जमाकर्ताओं को दिये गये आश्वासन निर्धारित सेवा प्रदान नहीं की है, यानि जनता की गाड़ी कमाई का जमा वापस नहीं हो पा रहा है, ऐसे पीड़ित इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments