Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी डायल 112 पर 12 लाख रुपए की फर्जी लूट की सूचना पर हाँफती रही बलिया पुलिस जानें मामला





By Dhiraj Singh


बलिया  : यूपी डायल 112 पर 12 लाख रुपए की फर्जी लूट की सूचना पर हाँफती रही बलिया पुलिस मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व एसओजी की टीम गहन जांच पड़ताल में लूट का मामला निकला फर्जी । पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने फर्जी सूचना देने वाले को समझाया बुझाया और चेताया कि आगे से इस तरह गलती ना करें नही जाना पड़ सकता हैं जेल। 

उल्लेखनीय हैं कि बैरिया थाना क्षेत्र के भुवाल छपरा (नौरंगा) निवासी राहुल पांडेय (20) पुत्र शिवाजी पांडेय ने सोमवार को अपने मोबाईल फोन से अपनी बहन नीतू पांडेय को सूचना दी कि मैं बैरिया से बाइक से शिवपुर घाट पर नाव पकड़ने जा रहा था कि चांदपुर शीतगृह के सामने अपाचे सवार दो युवकों ने चाकू से आतंकित कर मेरे पास से 12 लाख रुपए लूट लिए राहुल की बहन नीतू ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी 112 नंबर मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह को दी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दिया कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक सहित एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई शिकायतकर्ता का लोकेशन लिया गया तो वह बलिया बताया उसे बलिया से बुलवाया गया उससे पूछा गया कि तुम्हारा पैसा कहां से लूट हुआ है वह पैसा कहां से लाए थे तो उसने बताया बैरिया पोस्ट ऑफिस से लोन लिया था पुलिस उसे लेकर बैरिया पोस्ट ऑफिस गई । तो पोस्ट ऑफिस में पता चला कि वहाँ 12 लाख का कोई लोन नही हुआ है। फिर बताया कि रानीगंज पोस्ट ऑफिस से लोन लिया है। वहाँ भी लोन की खबर को पोस्ट ऑफिस वालों ने गलत बताया । बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो उसने बताया कि मैंने अपने पिताजी से बताया था की  12 लाख रुपए कमा कर रखा हूं पिताजी उस पैसे से जमीन खरीदने की बात कर रहे थे किंतु मुझसे वापस आने पर खर्च हो गया है मैं अगर यह बात पिताजी को बताता है तो उनका हार्ट अटैक हो जाता इसलिए मैंने लूट की फर्जी कहानी बनाई अपने बहन के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दे दी। लूट की सूचना फर्जी निकलने पर पुलिस ने चैन की सांस ले पुलिस अधीक्षक ने फर्जी सूचना देने वाले युवक को समझाने बुझाने के बाद चेतावनी देकर घर भेज दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments