आम के पेड़ में उतरे करंट की जद में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत
रेवती (बलिया) ग्राम सभा दिघार निवासी 18 वर्षीय प्रिंस कुमार ठाकुर पुत्र ददन ठाकुर की शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आम के पेड़ में उतरे करंट की जद में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रिंस कुमार ठाकुर बड़ौदा यूपी बैंक दिघार पर काम करता हैं। प्रतिदिन की भांति वह बैंक पर गया था । इसी बीच किसी काम के लिए बैंक के प्रांगण में आम के पेड़ के समीप गया। आम के पेड़ मे हाई टेशन करंट टच कर गया था। पेड़ के जद में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना जैसे ही मां रीना देवी को मिलते ही रो रो कर वह बेहोश हो जा रही थी। उधर पिता ददन ठाकुर भी अपना सुध बुध खो चुके थे। इस बाबत प्रभारी शाखा प्रबंधक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा दिघार के शाखा प्रबंधक दीपक सिंह ने बताया कि इस मामले में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं जो यहां के शाखा प्रबंधक हैं। वह आएंगे ।वही बता पाएंगे कि लड़का बैंक में काम करता था कि नहीं।
पुनीत केशरी
No comments