Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 2500 मरिजों का हुआ उपचार



 रेवती ( बलिया) राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन  सलेमपुर के तत्वावधान में नगर के बीज गोदाम के समीप आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 1689 व प्रथम दिन 811 कुल 2500 मरिजों की स्वास्थ्य प्रशिक्षण के साथ उनका उपचार किया गया। एक दर्जन घुटना तथा नेत्र से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चंदन हास्पीटल लखनऊ के लिए बेहतर रेफर किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर में सुबह से रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ लग गई। मरिजों के दबाव को देखते हुए महिला व पुरुष की अलग अलग चार चार लाइनें लगानी पड़ी।  भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजक मंडल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चन्दन हास्पीटल के चिकित्सा विशेषज्ञ डा. नेमेश तिवारी,एम डी डा. देवव्रत मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी पांडेय,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंदमनी , डां दीपेन आदि द्वारा मरिजों की  परिक्षण किया गया। अलग अलग जांच के पश्चात सभी विभिन्न रोगो से संबंधित निशुल्क दवाइयां दी गई। इतने व्यापक पैमाने पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्रवासियों में काफी प्रसन्नता व्याप्त रही। शिविर संचालन में आयोजकों राजेश सिंह,डा. आर बी एन पांडेय, राघवेन्द्र राय,भोला ओझा, विवेक कुमार ,अभय नारायण तिवारी, अशोक पाठक आदि की सराहनीय भूमिका रही।


पुनीत केशरी

No comments