अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 3 को भेजा जेल
सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय पुलिस शराब तथा शराब माफियाओं के खिलाफ जमकर अभियान चला रही है तथा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अवैध शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में रहीला पाली निवासी विनय जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गोपी चंद जयसवाल, कुंवर चौहान पुत्र स्वर्गीय बुद्धिमान चौहान निवासी भीखपूरा तथा पंदह गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र कुंजबिहारी खरवार को अवैध रूप से शराब बेचने तथा बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में पाबंद कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में शराब माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कसा जा चुका है तथा यदि किसी के संज्ञान में ऐसी सूचना हो तो वह बेधड़क पुलिस को बता सकता है। चाहे वह नगर हो चाहे दियारा क्षेत्र हो अवैध रूप से कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: एस.के.शर्मा
No comments