Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निरीक्षण के दौरान दवा दुकानदार को लगाई फटकार, लिए 6 नमूने



बलिया। औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने दवाओं के रखरखाव, लाइसेंस व अन्य कागजातों की जांच आदि को लेकर गुरुवार को रसड़ा के मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानों से विभिन्न दवाओं के 6 नमूने लिये गये। एक दुकान में गंदगी मिलने पर दुकानदार को फटकार लगाई और सफाई के निर्देश दिये।

औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल ने बालाजी मेडिकल एजेंसी, श्रीनाथ मेडिकल एजेंसी से विभिन्न 6 दवाओं के नमूने लिए। इसके अलावा संगीता मेडिकल स्टोर, श्रीनाथ बाबा मेडिकल एजेन्सी व शिवा मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया। इस दौरान संगीता मेडिकल स्टोर पर गंदगी मिलने पर संबंधित दुकानदार को फटकार लगाई और सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के लाइसेंस दुकानों पर प्रदर्शित करें जिससे आसानी से देखा जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक रवि शंकर पाण्डेय भी रहे।


By : Dhiraj Singh

No comments