Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षतिग्रस्त दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्ग पर ई रिक्शा पलटने से गर्भवती सहित पांच महिलाये घायल

 


रेवती (बलिया) क्षतिग्रस्त दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्ग पर गुरुवार की सुबह ई रिक्शा पलटने से गर्भवती सहित पांच महिलाये घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय गर्भवती रुक्मिणी देवी निवासी गांव दलछपरा का जिला चिकित्सालय बलिया में इलाज चल रहा है। 

बुधवार की रात 11 बजे रुक्मिणी देवी को पेट में दर्द होने पर परिजन उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती कराएं। यहां से रेफर किए जाने पर उसे महिला जिला चिकित्सालय बलिया में भर्ती कराया गया। गुरुवार को सुबह पानी चढ़ाने के बाद दर्द सामान्य होने पर उसे जिला अस्पताल ले डिस्चार्ज कर दिया गया। गुरुवार को सुबह साथ में मौजूद  महिलाओं के साथ रुक्मिणी देवी ई रिक्शा से गांव दलछपरा आ रही थी। दलछपरा चट्टी पर क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग होने के कारण ई रिक्शा पलट कर नीचे खाई में गिर गया। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा एक एक कर सभी को ई रिक्शा से बाहर निकाला । इस घटना में रुक्मिणी देवी पत्नी गुलशन साहनी, सुंगधी देवी 56 , बासमती देवी 45, शैल कुमारी 46, पार्वती देवी 40 वर्ष सभी निवासी गांव दलछपरा घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भोली साहनी ने 108 नंबर एम्बुलेंस को फोन कर सभी घायलों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते गर्भवती रूक्मिणी देवी को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। शेष अन्य महिलाओं का उपचार सीएचसी पर किया गया।


पुनीत केशरी

No comments