Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य उपकेन्द्र में लगा पानी,कैसे होगा टीकाकरण




रतसर (बलिया) एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत है। वहीं देखरेख के अभाव व जिम्मेदारों के टालमटोल के कारण कई स्वास्थ्य केन्द्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। नजीर के तौर पर गड़वार क्षेत्र के सीएचसी रतसर के अन्तर्गत उपकेन्द्र जनऊपुर को देखा जा सकता है। यह उपकेन्द्र बरसात शुरु होने के बाद पानी में डूबा पड़ा है। बावजूद किसी की नजर नहीं जा रही है। सरकार का प्रयास इन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर प्रसव, गर्भवती की जांच, टीकाकरण व जच्चा-बच्चा की नियमित जांच सहित क्षय रोग एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। यहां पर नियमित रूप से सीएचओ आकर अपनी सेवा देते हैं। लेकिन यहां की बदहाल व्यवस्था के कारण महिलाओं को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं इस उपकेन्द्र के चारो तरफ पानी भर गया है। बाउंडी वाल न होने के कारण महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के यहां ले आने पर डरती है। क्योंकि ठीक उपकेन्द्र के सामने बड़ा तालाब है। उप केन्द्र के सीएचओ चन्दन कुमार ने बताया कि मिट्टी भरवाने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से लगायत सचिव तक गुहार लगाई गई लेकिन आज तक कोई देखने तक नही आया। इस बावत सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि ग्राम प्रधान से बात कर बरसात बाद मिट्टी भरवाया जाएगा।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments