Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीएम किसान योजना के लिए किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर/जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड से ईकेवाईसी अवश्य करा लें

 


बलिया। जिले के समस्त लाभार्थी किसान भाइयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान पोर्टल की वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाकर अपने एंड्रायड मोबाइल से अथवा अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर/ जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से पीएम किसान पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें, इसके अतिरिक्त किसान भाई अपने बैंक में जाकर अपने खाते को आधार व एनपीसीआई से लिंक करा लें। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनका पीएम किसान पोर्टल पर लैंड सेंडिंग नो प्रदर्शित हो रहा है, जिसके कारण 12वी एवं 13वी किस्त रुक गई है वे सभी कृषक भूलेख अंकन के लिए अपने विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी को अपनी खतौनी, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराकर भूलेख अंकन करा लें, जिससे योजना का लाभ प्राप्त हो सके।


By : Dhiraj Singh

No comments