विषैले जंतु के काटने से महिला की मौत
मनियर बलिया ।क्षेत्र के बड़ागाव में सोमवार की सुबह किसी विषैले जंतु के काटने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। सुचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त परीक्षण के लिए भेज दिया ।परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार बडा़गाव निवासी दुर्गावती देवी 50 वर्ष पत्नी घनश्याम राम सोमवार की सुबह बक्सा से पासबुक निकालने गयी थी । जिसमें पहले बैठे किसी बिशैले जंतु ने काट लिया परिजनो ने ईलाज हेतु जिलास्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजन मृतक महिला का शव लेकर गांव पहुचे जिससे परिजनो में कोहराम मच गया मृतक के पति व पुत्र कर्ण ,पदुम ,अमन, मोहित व कु०श्वेता का रोते रोते बुरा हाल था ।सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments