वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोपित किए गए पौधे
गड़वार(बलिया) : वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया।जिसके क्रम में स्थानीय ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह,बीडीओ रमेश यादव ने संयुक्त रूप से आम के पौधे का रोपण किया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं।कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में मात्र पौधे को लगाकर इतिश्री नहीं कर लेना चाहिए बल्कि रोपित किए गए पौधे को एक बालक की भांति देखरेख करनी चाहिए।इस मौके पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,अंटू सिंह,नारायण मिश्रा,मंजीत, संतोष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments