Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली विभाग की उदासीनता से महानायक के गांव में पसरा अंधेरा




दुबहर :- एक तरफ जहां राज्य की योगी सरकार पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रही है।जिसके तहत शहरी क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में जले ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदलने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है।

 वहीं दूसरी तरफ विभागीय उदासीनता के चलते शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा पूर्वी क्षेत्र में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर एक महीने में दो बार जल गया। जिससे गांव के लोग इस  उमस भरी गर्मी में पिछले 6 दिनों से जीने को विवश है। ग्रामीणों को विशेष तौर से छोटे बच्चे ,छात्रों ,बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र बदलने की मांग की ताकि इस उमस भरी गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।

No comments