खुली नाली दुर्घटना को दे रही दावत,जान जोखिम डाल स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे
रतसर (बलिया)विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव से कम्पोजिट विद्यालय जाने वाली सड़क की पटिया टूटने से आए दिन स्कूल जाने वाले छात्र गिरकर चुटहिल हो रहे है। वर्षों पहले पेवर्स ब्लाक सड़क का निर्माण कराया गया था। पानी निकासी के लिए सड़क के बीचोबीच नाली का निर्माण कराकर उसे सीमेंट की पटिया से ढका गया था। पटिया क्षतिग्रस्त होने से एक स्थान पर सड़क के बीच में गड्ढा है। वहीं कई स्थानों पर भी पटिया क्षतिग्रस्त होने से कई जगह से गढ्ढा हो गया है। इससे एक तरफ जहां लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आए दिन स्कूल के बच्चे गिरकर चुटहिल हो जा रहे हैं। जनऊपुर गांव से कम्पोजिट विद्यालय जाने के लिए बनाई गई सड़क के बीच नाली के ढकने के लिए लगाई गई सीमेंट की पटिया टूट गई है। दिन के उजाले में तो लोगों की खुली नाली पर नजर पड़ जा रही है,लेकिन रात के अंधेरे में खासकर खुली नाली से अंजान लोग गिरकर घायल हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले पेवर्स ब्लाक सड़क का निर्माण कराने के दौरान पानी निकासी के लिए सड़क के बीच में नाली बनाया गया था। नाली के ढकने के बनाए गए सीमेंट का ढक्कन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कम्पोजिट विद्यालय के पास तो पटिया पूरी तरह से ध्वस्त है,जिससे गड्ढा बन गया है। इससे आने- जाने वालों लोगों को दिक्कत हो रही है। इसी गड्ढे के पास छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते और जाते है। इस दौरान उनके खुली नाली में गिरकर आए दिन चुटहिल हो रहे है। बावजूद इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। बब्बन पाण्डेय,आदित्य पाण्डेय,शिव प्रसाद पाण्डेय ने ग्राम प्रधान से टू नाली पर बने गड्ढे को पटिया लगाकर ढकने की मांग की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments