दो ट्रकों की आमने - सामने की टक्कर और फिर...
एनएच 31 का आवागमन सोमवार के दोपहर तक ठप रहा
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित त्रिमुहानी के पास एनएच 31 पर शनिवार की देर रात आमने-सामने दो ट्रकों का जोड़दार टक्कर हो गया।इस दुर्घटना में डोरीगंज बिहार से बालू लादकर मऊ के तरफ ले जाने वाला ड्राइबर अरबिन्द कुमार 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिससे स्थानीय लोगों के मदद से सोनबरसा अस्पताल पहुचाया गया।चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दो ट्रकों के टक्कर के बाद रात से ही रविवार को दोपहर तक एनएच 31 सड़क मार्ग जाम रहा।जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बैरिया पुलिस मौके पर पहुचकर क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाकर आवागमन चालू करने का प्रयास में जुटी हुई है।
शनिवार को देर रात डोरीगंज बिहार से लाल बालू लादकर ट्रक मऊ को जा रही थी।अभी उक्त ट्रक बैरिया त्रिमुहानी के पास पहुचने ही वाली थी कि बलिया के तरफ से तेज रफ्तार में मांझी के तरफ जा रही खाली ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दिया।बताया जाता है कि खाली ट्रक का ड्राईवर टक्कर मारने के बाद ट्रक से कूदकर फरार हो गया।जबकि बालू लदा ट्रक के ड्राइवर अरविन्द कुमार गम्भीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगा।ड्राइबर को कराहते देख लोगों ने ड्राइबर को ट्रक से निकालकर किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुचाया।जहा से चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस दुर्घटना के बाद एनएच 31 सड़क मार्ग का आवागमन ठप हो गया।आम लोगों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सड़क जाम होने से आम लोगों को आवागमन के लिए किसी अन्य मार्ग का चयन करना पड़ा या फिर अपना यात्रा रद्द करना पड़ा।सड़क जाम के वजह से बैरिया त्रिमुहानी से बलिया के तरफ जाने वाले मार्ग पर और मांझी मफग पर ट्रकों का लंबी कतार लग गया।समाचार लिखे जाने तक आवागमन ठप रहा।क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को एनएच 31 से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
By - Dhiraj Singh
No comments