प्रेस कांफ्रेंस में मदरसा प्रबंधक को शिक्षिकाओं ने चप्पलों से पीटा
वाराणसी : प्रेस कांफ्रेंस में मदरसा प्रबंधक को शिक्षिकाओं ने चप्पलों से पीटा। छेड़खानी के आरोपित मदरसा प्रबंधक रिजवान अहमद की उनके ही मदरसे की शिक्षिकाओं ने मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चप्पलों से पिटाई कर दी। रिजवान कुछ लोगों के साथ मीडिया के सामने खुद पर लगे आरोपों की सफाई देने पहुंचे थे। प्रतिक्रिया में उनके लोगों ने शिक्षिकाओं के बाल खींचे, मारपीट की। इससे एक शिक्षिका के चेहरे पर चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत किया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘अखण्ड भारत समाचार’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रसूलपुरा (बड़ी बाजार) स्थित मदरसा दायरतुल इस्लाह (चिराग-ए-उलूम) के प्रबंधक रिजवान अहमद पर उन्हीं के मदरसे की दो शिक्षिकाओं ने स्थायी नियुक्ति के लिए 15-15 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। एक शिक्षिका का आरोप है कि उसने दो लाख रुपये दे दिए थे, बाद में प्रबंधक संबंध बनाने का भी दबाव बनाने लगा। शिक्षिकाओं ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री को खून से पत्र भी लिखा था। इसके बाद जैतपुरा थाने में रिजवान अहमद और बेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बुधवार को रिजवान अहमद प्रेस कांफ्रेंस में अपनी सफाई दे रहे थे। उसी दौरान नकाब पहने पांच-छह महिलाएं कांफ्रेंस हॉल में घुस गईं औरचप्पल से रिजवान की पिटाई शुरू कर दी।
डेस्क
No comments