Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बुके देकर किया गया स्वागत एवं अभिनंदन

 


बलिया : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन शाखा बलिया की मासिक बैठक कोषागार स्थित पेंशनर्स भवन में श्रीरामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मासिक बैठक में मुख्य रूप से ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों से संपर्क करके मासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर जोर दिया गया। नए सदस्यों को ऑर्गेनाइजेशन में जोड़ने पर भी चर्चा की गई। मासिक बैठक की समाप्ति पर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्रीराम जी सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण सिंह, मंत्री पीएन श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष फतेहचंद्र गुप्त बेचैन, संरक्षक सुरेंद्र दुबे के नेतृत्व में नवागत वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया को बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजेशन में फतेहचंद बेचैन, श्री राम अवतार राय, शिव शंकर पांडे, सत्यनारायण यादव, बलभद्र प्रसाद श्रीवास्तव, के0के0 शर्मा, रमाशंकर श्रीवास्तव तथा मीटिंग में आजीवन सदस्य बनाए गए गोपाल जी पांडेय, अरुण कुमार प्रसाद, हरेराम पाठक, ओमप्रकाश पांडेय, राधा कृष्ण राम आदि उपस्थित रहे। अगली मासिक बैठक दिनांक 22 अगस्त 2023 को संपन्न होगी।

           

By Dhiraj Singh

No comments