राष्ट्र की एकता ,अखंडता की रक्षा करने के लिए अपने आपको न्योछावर करने वाले होते हैं मां भारती के अमर सपूत:- दया शंकर सिंह
दुबहर:- स्थानीय क्षेत्र के किशुनी पुर गांव में सशस्त्र सीमा बल 15 वीं एवं 22 वीं वाहिनी के तत्वावधान में बुधवार को शहीद अमित तिवारी का 13 वाँ शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जो सैनिक अपने राष्ट्र की संप्रभुता, एकता, अखंडता की रक्षा करने के लिए अपने आपको न्योछावर कर देता है। वास्तव में वही शहीद देश का सच्चा सपूत होता है। कहा कि अगले वर्ष तक किशुनीपुर ढाला पर शहीद अमित तिवारी प्रवेश द्वार एवं शहीद के घर तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय ने कहा कि धन्य हैं- वे मां-बाप, वह गांव और वह जिला जिसका सपूत हंसते-हंसते देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण की बाजी तक लगा देता है। इस मौके पर शहीद के पिता शोकहरण तिवारी ने दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी का वितरण किया। विदित हो कि 26 जुलाई, 2010 को असम के बोगाई गांव में पेट्रोलिंग के दौरान उल्फा उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में किशुनी पुर निवासी अमित तिवारी पुत्र शोकहरण तिवारी शहीद हो गए थे। इस मौके पर सहायक सेनानायक संजीत कुमार यादव, आरक्षी सामान्य यतेंद्र सिंह, आरक्षी सामान्य तेज नारायण सिंह, आरक्षी सामान्य पिंटू यादव, मुख्य आरक्षी चालक मुरारी लाल, 15 वीं बटालियन कासगंज के आरक्षी सामान्य मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान अमरनाथ गिरी, नमोनारायण तिवारी, भोलानाथ दुबे, नीतीश पांडेय, उपेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नंदलाल यादव, किशुन पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, गोवर्धन पांडेय, सच्चिदानंद पाठक, अखिलेश पासवान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय एवं संचालन प्रधान अमित दुबे ने किया।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments