शौच करने जा रहे युवक को दबंगों ने पीटा
मनियर बलिया। थाना क्षेत्र के चंदायर गावं में शौच करने जा रहे युवक को दबंगों ने डंडे से पीटा जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया ।डंडे की चोट उसके गर्दन पर लगी है। इसकी सूचना मनियर पुलिस को दे दी गई है। मनियर थाना क्षेत्र क्षेत्र के चंदायर गावं निवासी विजय शंकर राजभर 32वर्ष पुत्र योगेंद्र राजभर रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे शौच करने के लिए जा रहा था आरोप है कि 2 लोगों ने बीच रास्ते में उसकी घेर कर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि लाठी से विजय शंकर राजभर के गर्दन पर चोट लगी है ।संजोग अच्छा रहा कि युवक की किसी तरह से जान बची। मारपीट का वजह पीड़ित पक्ष नहीं बता रहा है ।सिर्फ इतना बता रहा है कि आरोपी ने लाइन जोड़ने के लिए कहा था लेकिन युवक ने लाइन नहीं जोड़ा था। बताया जा रहा है कि घायल युवक प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है उसने लाइन नहीं जोड़ा होगा जिसके वजह से मारपीट की गई है। इस संदर्भ में मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि युवक के तहरीर पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है ।युवक को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments