अपहरण का आरोपी मध्यप्रदेश के हरदौली से गिरफ्तार, गया जेल
गड़वार(बलिया): थाना पुलिस ने अपहरण के आरोपी दीपक कुमार पाल को उसके निवास स्थान मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत हरदौली गांव से गिरफ्तार कर लिया। रीवा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रीमांड लेने के बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गड़वार थाने ले आई। थाना प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के सााथ ही पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी लड़की का अपहरण का तहरीर दिया था। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तहरीर देने के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था, इसके बाद पुलिस शिद्दत से आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ लड़की को बरामद करने में जुट गई। इस बीच गड़वार थाने की टीम ने मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत हरदौली गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रीमांड लेने के बाद पुलिस सोमवार को थाने ले आई, साथ ही बरामद लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मेडिकल के आधार पर पाक्सो और बलात्कार की धारा बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सतेन्द्र राय व कांस्टेबल अर्णव स्वर्णकार रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments