Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खरीदारी कर रही महिला से झपटमारी, चोरों को बैरिया पुलीस ने दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल

 



बलिया : रानीगंज बाजार में खरीदारी कर रही महिला से झपट मारी कर बैग मोबाइल मोबाइल लेकर भागने वाले दो चोरों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भेजा जेल।

घटना सोमवार की शाम की है पिंकी देवी पत्नी बृजेश यादव निवासी श्री नगर नई बस्ती थाना रेवती रानीगंज बाजार में खरीदारी कर रही थी बाइक सवार दो युवक आए और उनका बैग झपट मारी कर लेकर बाइक से भागने लगे तभी निकट मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर आरा मशीन के पास पकड़ लिया पकड़े गए लोगों की तलाशी लेने पर पिंकी देवी का बैग बरामद हो गया जिसमें 895 रुपया नगद व उनका मोबाईल फोन था।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रविन्द्र मोगिया (19) पुत्र रविन्द्र सिंह मोगिया व पंकज मोगिया पुत्र नीलम मोगिया निवासी प्रकाश नगर थाना दतिया देहात जनपद दतिया मध्यप्रदेश के रहने वाले है । उक्त लोगों के पास से झपटमारी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएचओ के अनुसार उक्त लोग खानाबदोश की तरह जगह जगह डेरा डालकर रहते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।



By Dhiraj Singh

No comments